Connect with us

news

Panipat- अलविदा तनाव कार्यक्रम – Good Bye to Tension

Published

on

पानीपत सेक्टर 25 हुड्डा ग्राउंड में अलविदा तनाव कार्यक्रम 12 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। जिसमें 3000 व्यक्तियो ने भाग लिया ।

इंदौर से बी.के पूनम ने इस 12 दिन अलविदा तनाव कार्यक्रम का संचालन किया। श्रीमती रोहिता रेवरी , विधायक, पानीपत (शहरी), श्री महिपाल, विधायक, पानीपत (ग्रामीण) और श्री संजय भाटिया, महासचिव, बीजेपी, हरियाणा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खुशी त्यौहार, परिवर्तन त्यौहार, सदभावना मैराथन, धर्म सम्मेलन, युवा कार्यक्रम, खुसनुमा जिंदगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

Continue Reading

news

त्रिदिवसीय खुशनुमा जिंदगी शिविर समापन समारोह

Published

on

By

    त्रिदिवसीय मोटीवेशनल शिविर खुशनुमा जिंदगी का समापन समारोह सैक्टर 12 हुड्डा स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर रहा । मुख्य अतिथि सांसद माननीय संजय भाटिया भाई जी ने शिरकत की । शहर के गणमान्य व्यक्तियों , MC रविंद्र भाटिया जी, विजय सहगल जी, गजेंद्र सलूजा जी, भीमगौड़ा मंदिर के सदस्यों , महावीर दल के सदस्यों ,उधोगपति संजय जैन जी, रामविलास जिंदल जी आदि ने सभी शहरवासियों की तरह से शिविर संचालिका हैदराबाद से आई आदरणीय ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी को शाल पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया । गजेंद्र सलूजा जी ने अपना तीन दिन का शिविर का अनुभव सभा मे सुनाया । कार्यक्रम में सर्कल ईंचार्च आदरणीय सरला दीदी जी, ज्ञान मानसरोवर के डायरेक्टर वरिष्ठ भ्राता आदरणीय ब्रह्माकुमार भारत भूषण भाई जी , सेवाकेंद्र संचालिका सुनीता दीदी, ज्योति दीदी जी ने अपने विचार रखे । मंच संचालन शिवानी बहन ने किया । लगभग 750 भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया ।

Continue Reading

news

त्रिदिवसीय मोटीवेशनल शिविर खुशनुमा जिंदगी उद्घाटन समारोह

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र सैक्टर 12 हुड्डा में त्रिदिवसीय खुशनुमा जिंदगी शिविर का आयोजन किया गया । लगभग 500 भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया । हैदराबाद से पधारी हुई  बी के राधिका दीदी ने तनाव मुक्त व खुशहाल जीवन जीने के टिप्स दिए । सेवाकेंद्र संचालिका बी के सुनीता दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया । बी के ज्योति ने सभी का धन्यवाद किया । मंच संचालन बी के शिवानी ने किया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Hudapnp

Shivratri Celebration at Brahmakumaris Huda Centre Sector 12

Published

on

By

HUDA Sector 12 में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर 84वीं त्रिमूर्ति महाशिवजयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से विधायक भ्राता महिपाल ढांडा जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । लगभग 500 भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया । विशेष हर वर्ग से 84 मुख्य मेहमानों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किए । Finland से पधारी ब्रह्माकुमारी Sister GITTE और Narway से पहुंचे ब्रह्माकुमार Brother PETER ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए।  परीक Fitness Gym के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया । पठानकोट से पधारे बी के ओमप्रकाश भाई जी ने गीतों से समा बाँध दिया । नन्हे मुन्हे बच्चों ने भिन्न भिन्न गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Huda Panipat